हरदोई: जिले में नगर पालिका का कर्मचारी एक इलाके में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनेटाइजर का छिड़काव कर रहा था. इसी दौरान वह बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना से नाराज मृतक के परिजनों और सैकड़ों लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
नगर पालिका का सफाई कर्मचारी राजेश बिलग्राम रोड के मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा था. तभी अचानक वह बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई. इसी पर कर्मचारी राजेश के परिजनों ने हंगामा करने शुरू कर दिया.