हरदोई:प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को हरदोई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अनुच्छेद 370 को लेकर किए गए ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी बात को कोई सीरियसली नहीं लेता है.
370 पर राहुल गांधी का ट्वीट और सुरेश खन्ना का पलटवार, कहा- राहुल को नहीं लेता कोई सीरियस - राहुल गांधी
एक कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना हरदोई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के अनुच्छेद 370 को लेकर किए गए ट्वीट पर कहा कि उनकी बात को कोई सीरियस नहीं लेता. साथ ही कहा कि हिंदुस्तान की जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम हुआ है.
सुरेश खन्ना ने राहुल गांधी पर साधा निशाना.
पढ़ें:- अनुच्छेद 370 के फैसले पर कश्मीरी पंडितों की भर आईं आंखें
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां से वह 15 साल सांसद रहे, वहां की जनता ने भी उन्हें नकार दिया. अब उनकी बात को कोई सीरियस नहीं लेता है. वहीं आजम खान को लेकर किए गए सवाल पर वह बचते नजर आए.