उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बाल दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग की नई पहल, सुपर 100 की हुई शुरुआत - हरदोई में मनाया गया बाल दिवस

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बालदिवस के मौके पर शिक्षा विभाग ने सुपर 100 नामक एक नई पहल की शुरुआत की है. इसमें जिले के अपने-अपने विषयों में महारत हासिल करने वाले 100 शिक्षकों को चयनित किया गया है. इसके तहत सभी 100 शिक्षक ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में जाकर स्कूलों का शैक्षिक स्तर जानेंगे.

बाल दिवस के मौके पर सुपर 100 की हुई शुरुआत.

By

Published : Nov 15, 2019, 12:54 PM IST

हरदोई:जिले में बालदिवस के मौके पर शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है. इस मौके पर शिक्षा विभाग ने सुपर हंड्रेड की शुरुआत की है, जिसके तहत अपने विषयों में महारत रखने वाले सभी अध्यापक जिले के सभी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाने के साथ ही शिक्षकों को पढ़ाने के तौर तरीके सिखाएंगे. इससे चलते उन स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर बढ़ाया जा सकेगा, जहां बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं.

बाल दिवस के मौके पर सुपर 100 की हुई शुरुआत.

बच्चों को मिली सुपर हंड्रेड की सौगात

  • शिक्षा विभाग ने गुरुवार को फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल लांच किया.
  • यूट्यूब के माध्यम से भी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, साथ अध्यापकों को भी यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से अच्छी जानकारियां मिल सकेगी.
  • बाल दिवस पर शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को दी गई सौगात से बच्चों के मन मस्तिष्क का विकास तो होगा ही साथ ही साथ उनके शैक्षिक स्तर को भी बढ़ावा मिल सकेगा.
  • इससे बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर काफी अच्छा हो सकेगा.
  • शिक्षा विभाग ने सुपर 100 नामक एक नई पहल की शुरुआत की है.
  • उत्तर प्रदेश में यह अपने तरह का एक अलग ही प्रयोग है, जिसके चलते जिले के 100 अपने-अपने विषयों में महारत हासिल करने वाले शिक्षकों को चयनित किया गया है.
  • इसके तहत सभी 100 शिक्षक ग्रामीण इलाकों में स्कूलों में जाकर स्कूलों का शैक्षिक स्तर जानेंगे.
  • जिन विषयों में बच्चे कमजोर होंगे उन स्कूलों में यह शिक्षक जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे साथ ही साथ उन्हीं स्कूलों के शिक्षकों को बच्चों के पढ़ाने के तौर तरीके सिखाएंगे.
  • इस मौके पर जिलाधिकारी और विधायकों ने सोपान पत्रिका का विमोचन किया.
  • इस पत्रिका में 10 ऐसे शिक्षकों जिन्होंने अपने स्कूलों में बेहतर नवाचार का प्रयोग किया था, उनके द्वारा लिखे हुए लेख की पत्रिका को लांच किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details