हरदोई : देश भर में इन दिनों लगातार साइबर क्राइम से जुड़ी वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हरदोई में सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव अर्कवंशी का फेसबुक अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता का फेसबुक अकाउंट हैक
साइबर अपराध से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हरदोई में सुभासपा नेता का फेसबुक अकाउंट हैक होने का मामला समाने आया है. हैकर ने सुनील अर्कवंशी का फेसबुक अकाउंट हैक करके उनका नाम एंजेलिना विलियम्स कर दिया है.
साइबर अपराध
क्या है पूरा मामला:-
- हरदोई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव और राज्य एकीकरण परिषद प्रदेश के सदस्य सुनील अर्कवंशी का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट किसी फेसबुक हैकर ने हैक कर लिया है.
- सुनील अर्कवंशी का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट जो कि सुनील अर्कवंशी के नाम से था, जिसे हैकर ने बदलकर एंजेलीना विलियम्स कर दिया है.
- सुनील अर्कवंशी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है और हैकर का पता लगाया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है. इसलिए इसे क्राइम ब्रांच के पास भेजा जा रहा है. इस मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है कि आखिर हैकर ने इस तरह के अपराध को क्यों अंजाम दिया है. इस मामले की पूरी बारीकी से जांच की जा रही है और जांच के बाद हैकर का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.