हरदोई:जिले में एक पुलिसकर्मी ने वृद्ध महिला की आर्थिक मदद कर इंसानियत की मिसाल कायम की है. मुफलिसी और दंश की मार झेल रही वृद्धा को जब अपनों का सहारा नहीं मिला तो पुलिसकर्मी राहुल सिंह सिसोदिया ने अपना हाथ मदद के लिए आगे बढ़ाया. अफसर पुलिसकर्मी की सराहना करने में जुटे हैं.
सब इंस्पेक्टर ने पेश की इंसानियत की मिसाल. इसे भी पढ़ें:- वन्य जीव प्राणी सप्ताह: हरदोई में गांव वाले उठा रहे कछुआ तालाब के संरक्षण का जिम्मा
जिले के लोनार थाने के सवायजपुर में चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात राहुल सिंह सिसोदिया ने गरीबी की मार झेल रही एक वृद्धा की मदद कर पुलिसकर्मियों का कद ऊंचा कर दिया है. विकासखंड माधोगंज के ग्राम समुखा निवासी 65 वर्षीय रामवती पति के निधन और दो बेटों की मृत्यु के बाद वह अकेली पड़ चुकी हैं.
रामवती की तीन बेटियां भी हैं, लेकिन मां की गरीबी के चलते उन्होंने अपनी ही मां को मुड़कर नहीं देखा. रामवती का एक पोता भी है, लेकिन वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. रामवती के घर का खर्चा चलाने के लिए उनके पास कोई संसाधन नहीं है. न ही खेत है और न ही सरकार की किसी योजना का लाभ मिला है और न ही विधवा पेंशन.
इस तरह आजिवीका चलाना और दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी रामवती के लिए मुश्किल है. ऐसे में सोशल मीडिया पर मैसेज पढ़कर सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह सिसोदिया उनके घर पहुंचे और रामवती को 5,100 रुपये नकद, कपड़े और खाद्य सामग्री देने के साथ ही घर बनवाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
ऐसे में एक सब इंस्पेक्टर के सहयोग से रामवती के चेहरे पर नम आंखों के साथ ही खुशी देखने को मिली. वहीं अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मी की अब पुलिस अधिकारी भी जमकर सराहना कर रहे हैं.
सब इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज सवायजपुर राहुल सिंह सिसौदिया ने एक गरीब निर्धन परिवार की मदद की है और उनकी हर संभव मदद का बीड़ा उठाया है. यह काबिले तारीफ है और इसकी प्रशंसा की जाती है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक