हरदोई: जिले में सड़कों पर लगने वाले भीषण जाम की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिले में यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम है. लिहाजा यातायात व्यवस्था को संभालने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एक खास प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत शहर के स्कूलों में पढ़ने वाले एनसीसी कैडेट्स की मदद ली जाएगी और स्कूल प्रबंधन के माध्यम से सड़क और चौराहों पर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी.
छात्र संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था. एनसीसी कैडेट्स संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था
इसके लिए एनसीसी कैडेट्स को पहले पुलिसकर्मी ट्रेनिंग देंगे और ट्रेनिंग के बाद फिर उनकी कुछ समय के लिए मदद ली जाएगी. हालांकि इसके लिए पुलिस की ओर से उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा. इस कार्य में उनकी सेवा लेकर शहर की यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे जाम की स्थिति न पैदा हो और आवागमन सुचारू रूप से होता रहे.
जाम की समस्या से निपटने के लिए एनसीसी कैडेट्स की मदद ली जाएगी, क्योंकि जनपद में यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए स्कूल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी और एनसीसी कैडेट्स की मदद ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में ली जाएगी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक