उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोटा से हरदोई पहुंचे छात्रों ने सीएम योगी और पीएम मोदी को बोला थैंक्स - कोरोना समाचार

लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राएं रविवार को हरदोई पहुंचे. छात्र अपने घर पहुंचकर बेहद खुश हैं. इसके लिए छात्रों ने सीएम योगी ओर पीएम मोदी को थैंक्स बोला.

etv bharat
कोटा से घर के रवाना होते छात्र-छात्राएं

By

Published : Apr 20, 2020, 5:21 AM IST

हरदोई:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में तमाम लोग फंस गए थे, जिनमें राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल थे. लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे छात्रो ने घर जाने के लिए सरकार से गुहार लगाई. इसके चलते सीएम योगी ने बसों का संचालन कराया. छात्रों ने घर पहुंच पर सीएम योगी और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

बसों में सवार छात्र-छात्राएं घरों के लिए हुए रवाना

छात्रों ने सीएम ओर पीएम को बोला थैंक्स

फर्रुखाबाद डिपो की बस से हरदोई पहुंचे छात्र राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे थे. लॉकडाउन के कारण छात्र कोटा में फंसे हुए थे. छात्र अपने घर नहीं जा पा रहे थे. छात्रों ने घर जाने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए रोडवेज बसों का संचालन कराया.

हरदोई पहुंचे छात्रों ने योगी और मोदी को बोला थैंक्स

सभी छात्रों को कोटा से उनके घर तक पहुंचाया गया. ऐसे में हरदोई जिले में पहुंचे 21 छात्रों की स्वास्थ्य महकमे ने केन सोसायटी नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में थर्मल स्क्रीनिंग की. परीक्षण के बाद सभी छात्रों को होम क्वारंटाइन के लिए उनके घर भेज दिया गया है. स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन लगातार सभी पर नजर रखेगा. हरदोई पहुंचे यह सभी छात्र अपने घर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद बोल रहे हैं.

कोटा से हरदोई के लिए रवाना होती रोडवेज बसें

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि 21 छात्र रविवार को राजस्थान के कोटा से रोडवेज बसों के द्वारा हरदोई पहुंचे हैं. छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है और इन छात्रों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details