उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र पहुंचा सण्डीला - बाराबंकी में छात्र का अपहरण

यूपी के बाराबंकी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र हरदोई जिले के सण्डीला इलाके में पहुंच गया और अपने अपहरण की कहानी बताई. जिसके बाद सूचना पाकर सण्डीला पहुंचे परिजन छात्र को अपने साथ ले गए.

कोतवाली सण्डीला.

By

Published : Jul 25, 2019, 7:20 AM IST

हरदोई: मामला जिले के सण्डीला इलाके का है. बाराबंकी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र सण्डीला पहुंच गया. छात्र ने बताया कि उसे बाराबंकी के जैतपुर इलाके से अपहरणकर्ताओं ने बेहोश कर उठा लिया था. रास्ते में उसने मौका पाकर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल सूचना पाकर सण्डीला पहुंचे परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के छात्र को लेकर घर रवाना हो गए.

मामले की जानकारी देते अपह्रत छात्र और उसके पिता.

जानें पूरा मामला

  • लवकुश निवासी ग्राम दौलतपुर थाना जैतपुर बाराबंकी प्राथमिक स्कूल बरबसौली में कक्षा 8 छात्र है.
  • छात्र का अपहरण बाराबंकी के जैतपुर इलाके से हुआ था.
  • लखनऊ के रहीमाबाद के पास छात्र ने ट्रक की रफ्तार धीमी होने पर कूदकर जान बचाई.
  • पैदल सण्डीला पहुंचे छात्र ने परिजनों को फोन पर जानकारी दी.
  • परिजन पुलिस कार्रवाई से इनकार करते हुए छात्र को घर लेकर रवाना हुए.


क्या कहना है अपहृत छात्र के पिता रामबिलास का
सोमवार सुबह 9 बजे लवकुश सड़क किनारे अपने केले के खेत देखने गया था. काफी देर बाद जब लवकुश घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. दोपहर बाद दिव्यानंद आश्रम सण्डीला से फोन पर लवकुश के सकुशल पहुंचने की जानकारी मिली, जिसके बाद वह आश्रम पहुंचा. रामबिलास ने यह भी बताया वह स्वामी दिव्यानंद का अनुयायी है. लवकुश उसके साथ कई बार सत्संग में शामिल होने सण्डीला आ चुका है. जिससे उसको आश्रम के बारे में जानकारी थी.

मैं सड़क किनारे खड़ा था, दो अज्ञात व्यक्तियों ने मुंह पर रुमाल लगा दिया, जिससे मैं बेहोश हो गया. महिलाबाद के पास होश आया तो अपने आपको ट्रक में पाया. जिसमें दो लड़के पहले से मौजूद थे. इसी बीच रहीमाबाद के पास ट्रक की रफ्तार कम हो गई और मौका पाकर तीनों लोग कूदकर अलग-अलग भागे. जिसके बाद सण्डीला स्थित दिव्यानंद आश्रम पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी.
-लवकुश, अपहृत छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details