हरदोई: जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि महाविद्यालय में स्थित नेताजी की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण किया जाए. साथ ही माल खाने में पिछले 20 साल से रखी नेताजी की प्रतिमा को स्थापित कराया जाए.
प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के लिए छात्रों का प्रदर्शन
दरअसल आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. जयंती के मौके पर महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग प्रशासन से की है. गुरुवार को इसी के तहत छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया.