हरदोईः जिले के अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं के साथ दूसरे स्कूल के छात्र छेड़खानी कर रहे थे. छात्रों द्वारा विरोध करने पर दूसरे स्कूल के छात्रों ने उनकी जमकर पिटाई कर फरार हो गए. पीड़ित छात्रों ने अध्यापकों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
छात्रा से दुर्व्यवहार का विरोध करने पर छात्रों की पिटाई
जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपर पुलिस अधीक्षक से बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने एक छात्रा से दुर्व्यवहार किया था, जिसका विरोध स्कूल के छात्रों ने किया. उस समय तो मामला शांत हो गया था, लेकिन वह लोग नाराज थे.