हरदोई : हरदोई की सण्डीला पुलिस ने मंगलवार को बाराबंकी से अपहरण किये गए कक्षा 4 के छात्र को सकुशल छुड़ा लिया है. बाराबंकी जिले से अगवा हुए छात्र की सूचना मिलने पर बाराबंकी पुलिस और यूपी एसटीएफ किडनैपर्स की तलाश में जुटी थी. मंगलवार शाम सण्डीला इलाके बांगरमऊ रोड पर किडनैपर्स के मौजूद होने की सूचना मिलने सण्डीला पुलिस ने घेरा बंदी की. पुलिस को देख बाइक सवार किडनैपर्स बच्चे को छोड़कर फरार हो गए.
हरदोई: बाराबंकी से किडनैप छात्र हरदोई में बरामद - बाराबंकी से किडनैप छात्र हरदोई में बरामद
हरदोई पुलिस ने बाराबंकी जिले से कक्षा चार के अगवा हुए छात्र को बरामद कर लिया है. अगवा हुए छात्र की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश छात्र को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुटी है.
बाराबंकी से किडनैप छात्र हरदोई में बरामद
क्या है पूरा मामला -
- बाराबंकी के नहरवर थाना रामनगर का रहने वाला अरुष पटेल सफेदाबाद में अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई करता है.
- सोमवार सुबह स्कूल जाते समय एक बाइक सवार दो लोगों ने इसका अपहरण कर लिया.
- परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगी गयी.
- जिसको लेकर बाराबंकी पुलिस और यूपी एसटीएफ किडनैपर्स की तलाश में जुटी थी.
- सण्डीला इलाके बांगरमऊ रोड पर किडनैपर्स के मौजूद होने की सूचना सण्डीला पुलिस को मिलने पर घेरा बंदी की.
- पुलिस की देख बाइक सवार किडनैपर्स बच्चे को छोड़कर भाग गये.
- सण्डीला पुलिस ने बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया है.
- पुलिस अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुटी है.