उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई की नन्हीं 'सुनहरी' ने उठाया गांव का जिम्मा, 12 बच्चों का कराया एडमिशन - hardoi education deportment

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में छोटी उम्र में आठवीं की छात्रा सुनहरी गांव के बच्चों के बीच में आशा की किरण बनी हुई है. सुनहरी ने अपने गांव के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर उनके परिजनों को समझा-बुझाकर स्कूल तक पहुंचाने का काम किया है.

गांव के लिए सुनहरी बनी मिसाल.

By

Published : Aug 29, 2019, 7:20 AM IST

हरदोई: सुनहरी नाम की कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा का काम उसकी उम्र से कहीं ज्यादा प्रेरणादायक है. छोटी उम्र में यह छात्रा गांव के बच्चों के बीच आशा की किरण बनी हुई है. बच्ची की इस मुहिम से पूरा जिला प्रभावित है. यही नहीं उसने अपने शराबी ताऊ को उस समय कानून का पाठ पढ़ाया, जब वे अपने परिवार को नशे में पीट रहे थे. अंत में उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाने का काम भी इस बहादुर बच्ची ने कर दिखाया है.

गांव के लिए सुनहरी बनी मिसाल.
  • जिले के सुरसा ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सुनहरी 'पॉवर एंजिल' के नाम से मशहूर है.
  • सुनहरी ने अपने गांव के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर उनके परिजनों को समझा-बुझाया.
  • सुनहरी ने गांव के कई परिजनों को अकेले ही जागरूक कर उनके बच्चों को स्कूल पहुंचाकर एक मिसाल कायम की है.
  • शराबी ताऊ को सुनहरी ने डायल 100 पर फोन कर पकड़वाने का काम किया.
  • इसके बाद सुनहरी ने अपने ताऊ के बच्चों को भी विद्यालय भिजवाया.

सुनहरी अब अपने गांव की बालिकाओं में भी जागरूकता का प्रसार करने का काम कर रही है. इस सब से प्रसन्न होकर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार सुनहरी की सराहना करने से नहीं थक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details