उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में लेडी टीचर ने छात्र से दबवाया हाथ, कार्रवाई के आदेश

हरदोई के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय की टीचर का छात्र से अपनी सेवा कराते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Jul 27, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 9:23 AM IST

हरदोई: जिले के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का एक छात्र से अपने हाथ दबवाते और सेवा करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को निलंबित करते हुए और कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पोखरी इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय हरदोई का है. वीडियो में एक शिक्षिका उर्मिला सिंह क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर मासूम छात्र से सेवा करवाती और हाथ दबवाती नजर आ रही हैं. मासूम छात्र शिक्षिका को हाथों को अपने दोनों नाजुक हाथों से दबा रहा है. इस दौरान शिक्षिका बोतल से ठंडा पानी पीते हुए मुस्कुरा रही है और कुर्सी पर बैठी अपने पैर की झूला रही हैं.

वायरल वीडियो में क्लास रूम का हाल भी दिखाई दे रहा है. जिसमे सभी छात्र क्लास में घूमते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो ने इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालयों में हो रही पढ़ाई के साथ शिक्षा व्यवस्था के साथ शिक्षकों की जिम्मेदारी की पोल खोल कर रख दी है.

यह भी पढे़ं:पीडब्ल्यूडी बाल श्रमिकों से करा रहा सड़क निर्माण का कार्य, श्रम आयुक्त ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह ने कहा वायरल वीडियो का संज्ञान में आते ही शिक्षिका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है. इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी से जांच करवाकर शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 28, 2022, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details