हरदोई:मामला जिले के शहर कोतवाली इलाके के सांडी रोड का है. जहां शनिवार को स्कूल में संदिग्ध हालत में एक बच्चे की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने रविवार को उसका शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा. जाम की खबर पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी देर तक गुस्साए परिजनों को समझाने की कोशिश की. किसी तरह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र के शव को दोबारा पोस्टमार्टम और दोषी लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
जानें पूरा मामला
- मामला जिले के शहर कोतवाली इलाके स्थित सांडी रोड का है.
- रविवार को छात्र शोभित के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया.
- शनिवार को एसडी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र शोभित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी.
- परिजनों के मुताबिक शोभित स्कूल पढ़ने गया था जहां उसकी मौत हो गई.
- छात्र शोभित की मौत के बाद भी स्कूल प्रशासन ने घर वालों को कोई सूचना नहीं दी.
- परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और एक मास्टर पर पिटाई करने का आरोप लगाया है.
- शोभित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पोस्टमार्टम में हत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं आया.