उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः नगर पालिका में है रजिस्ट्रेशन तो स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा 10 हजार का लोन - स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लोन की सुविधा

यूपी के हरदोई जिले में अब सड़क किनारे ठेला आदि लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार तक का लोन दिया जाएगा. जिससे कि वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकें और अपने काम को बढ़ा कर अपनी जीविका चला सकें. इसके लिए नगर पालिका ने शहर के 48 सौ के आस पास वेंडरों को चिन्हित किया है.

नगर पालिका में पंजीकरण स्ट्रीट वेंडर्स पा सकते हैं लोन
नगर पालिका में पंजीकरण स्ट्रीट वेंडर्स पा सकते हैं लोन

By

Published : Aug 27, 2020, 7:08 PM IST

हरदोईः जिले में अब सड़क किनारे ठेला आदि लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार तक का लोन दिया जाएगा, जिससे कि वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकें और अपने काम को बढ़ा कर अपनी जीविका चला सकें. इसके लिए नगर पालिका ने शहर के करीब 4800 वेंडरों को चिन्हित किया है, जिनको प्रचार-प्रसार के माध्यम से इस योजना की जानकारी दी जा रही है. नगर पालिका में रजिस्ट्रेशन करा कर अब हर एक वेंडर इस योजना के तहत मिलने वाले ऋण का लाभ उठा सकता है.

वेंडरों को मिलेगा लाभ
नगर पालिका अब स्ट्रीट वेंडरों को उनके काम धंधे को बढ़ाने के लिए मददगार साबित होगी. इसके लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहर के सभी वेंडरों को लाभान्वित किया जाएगा. योजना में ऐसे वेंडरों को लोन मिलेगा जो नगर पालिका में पंजीकृत हैं तो शहर के सभी वेंडरों को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके. इसके लिए नगर पालिका के जिम्मेदार वेंडरों में जागरूकता का प्रसार भी कर रहे हैं और कैम्प आदि के जरिए उन्हें नगर पालिका में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिससे कि शहर में बसे सभी गरीब वेंडरों को इस ऋण का लाभ मिल सके. शहर में सड़क किनारे बैठने वाले कामगार, सब्जी व फल के ठेले लगाने वाले और सड़क किनारे दुकान लगाकर किसी भी प्रकार का काम कर रहे लोग स्ट्रीट वेंडर कहे जाते हैं. जिनके काम को आगे बढ़ाने और इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही इस योजना को शुरू किया गया है.

नगर पालिका में कराना होगा पंजीकरण
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने जानकारी दी कि शहर में इस दौरान करीब 4800 वेंडर सड़क किनारे काम कर अपनी जीविका चला रहे हैं. इनमें से 2900 को जागरूक कर उनका पंजीयन नगर पालिका में करवा दिया गया है. वहीं 1900 के आसपास वेंडरों को प्रमाण पत्र भी दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही शेष बचे वेंडरों को भी यहां पंजीकृत कर इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा. साथ ही नगर पालिका में पंजीकृत होने के बाद सरकार की अन्य तमाम योजनाओं का लाभ इन स्ट्रीट वेंडर्स को मिल सकेगा. इसके लिए समय-समय पर इनमें जागरूकता का प्रसार करने के लिए कैम्प और गोष्ठी भी की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details