उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे गैर जनपदों के चक्कर, राज्य मंत्री ने किया कार्यालय का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के हरदोई में राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन किया. पासपोर्ट ऑफिस खुलने से जिले के लोगों को अब गैर जनपदों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि वे अब यहां से अपना पासपोर्ट आसानी से बनवा सकेंगे.

संतोष गंगवार, राज्य मंत्री.

By

Published : Oct 12, 2019, 9:17 AM IST

हरदोई: जिले में शुक्रवार को पासपोर्ट ऑफिस के शुभांरम्भ के बाद से जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने जिले में खुले पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन किया. वहीं राज्य मंत्री ने इससे होने वाली सहूलियतों पर चर्चा कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

मीडिया से बातचीत करते राज्य मंत्री संतोष गंगवार.

हरदोई जिले में अभी तक लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए गैर जनपदों या राजधानी लखनऊ के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन लोग अब बड़ी ही आसानी से घर बैठे पासपोर्ट बनवा सकेंगे. शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्धघाटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रम एवं रोजगार विभाग संतोष गंगवार द्वारा किया गया. राज्य मंत्री गंगवार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यालय का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें-हरदोई: जिला अस्पताल में तंबाकू व गुटखा के खिलाफ चला अभियान, लगाया गया जुर्माना

राज्य मंत्री गंगवार ने कहा कि कुछ समय पहले तक पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार के अथक प्रयासों के बाद तमाम जिलों में पासपोर्ट ऑफिस बनवा दिए गए हैं. जिससे कि पासपोर्ट बनवाने के लिए गैर जनपदों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. साथ ही बिचौलियों से भी छुटकारा मिल सकेगा.

उन्होंने कहा कि इसी के साथ फर्जी पासपोर्ट बनने से लोगों को जो समस्याएं झेलनी पड़ती थीं, उन पर भी अंकुश लग सकेगा. राज्य मंत्री ने कहा कि भारत में 30वें केंद्र की स्थापना हरदोई जिले में हुई है. पहले ही दिन करीब छह सफल आवेदन पासपोर्ट के लिए किए गए. वहीं आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि सांसद जय प्रकाश रावत, विधायक आशीष सिंह आशू, जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसपी आलोक प्रियदर्शी और केंद्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details