उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: खेल-कूद में आगे निकलेंगे बच्चे, 2 करोड़ रुपये में खरीदी जाएगी किट

उत्तर प्रदेश के हरदोई में साढ़े चार हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों के लिए राज्य परियोजना निदेशालय से करीब 2 करोड़ 42 लाख रुपये सेंशन किए हैं. इस रुपये से जिले के करीब चार लाख बच्चों के लिए खेल सामग्री खरीदी जाएगी.

etv bharat
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए खरीदी जाएगी खेल किट.

By

Published : Nov 26, 2019, 8:26 AM IST

हरदोईःजिले के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में खेल की प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षा विभाग ने इस वर्ष भी खेल किटों के लिए दो करोड़ से अधिक की धनराशि निर्गत कर दी है. वहीं जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष खेल सामग्री के पैसों में हुई धांधली को लेकर, इस वर्ष पहले से ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त नसीहत भी दी है. जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक के माध्यम से अच्छी गुणवत्ता परख खेल किट की खरीद करने और उनको बच्चों के इस्तेमाल में लाए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं आनाकानी करने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए खरीदी जाएगी खेल किट.

राज्य परियोजना निदेशालय से करीब 2 करोड़ 42 लाख रुपये सेंशन किए
जिले में मौजूद साढ़े चार हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों में मौजूद करीब चार लाख बच्चों के लिए खेल सामग्री की खरीद के लिए राज्य परियोजना निदेशालय से करीब 2 करोड़ 42 लाख रुपये सेंशन किए जा चुके हैं. इससे प्रत्येक विद्यालय में बच्चों की संख्या के आधार पर खेल सामग्री की खरीद की जाएगी. प्राथमिक विद्यालयों को पांच तो उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 10 हजार के हिसाब से रुपये मिले हैं. जिले के 3,845 प्राथमिक विद्यालयों को करीब एक करोड़ 41 लाख और 1,014 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को करीब एक करोड़ एक लाख लाख रुपये भेजे गए हैं.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: बैंक लूट की साजिश करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि पिछले वर्ष 18-19 में आए खेल सामग्री के पैसों में हेर-फेर होने और गुणवत्ता विहीन सामग्री की खरीद किए जाने पर जिम्मेदारों के ऊपर कार्रवाई भी की गई थी. साथ ही दोबारा गुणवत्ता परक सामग्री की खरीद कराई गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पूर्व में ही सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों और बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य जिम्मेदारों को बैठक कर निर्देशित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details