हरदोई: जिले में तमाम मजारें और मकबरे सैकड़ों साल पुराना इतिहास समेटे हुए हैं. इसी में एक ऐतिहासिक पीर बाबा की मजार है, जो रेलवे की पटरियों के बीच में मौजूद है. किवदंती है कि यहां रेलवे स्टेशन और पटरियां जब नहीं थी, उससे पहले की ये मजार है. रेल लाइन बनाने के लिए अंग्रेजों ने यहां मजार की जमीन के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था और इसे हटाने की कोशिश भी की थी, लेकिन रात होते ही यहां बिछी रेल लाइन अपने आप ही उखड़ जाती थी. इससे निराश होकर अंग्रेजों को अपना इरादा बदलना पड़ा.
चौंकाने वाली होती थी सुबह
मुरादाबाद मंडल के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार के आगे पटरियों के बीच में बनी पीर बाबा की मजार को लेकर किवदंती है कि यहां पहले एक बड़े व घने वृक्ष के नीच हजरत पीर शाह रहमत उल्ला आले बाबा रहते थे. ये मजार उन्हीं की है और आज लाइन पीर बाबा के नाम से प्रसिद्ध है. अंग्रेजों ने जब यहां पर रेलवे स्टेशन बनाया और रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया तो उन्होंने इस मजार को हटाने की रणनीति तैयार की. मजार के एरिया में जब-जब रेल लाइन बिछाई जाती वो रात्रि के समय में अपने आप उखड़ जाती और सुबह का दर्शन चौंकाने वाला होता था.
...आखिर अंग्रेजों को झुकना पड़ा
कई मर्तबा अंग्रेजों ने पटरी बिछाई और वो उखड़ गई. इससे अंग्रेज बड़े अचंभित हुए. उन्होंने अन्य कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए इस मजार को हटवाने का प्रयास किया, लेकिन उनके साथ अजीबो गरीब हादसे होने लगे. पीर बाबा उनके सपने में आकर उन्हें सचेत करने लगे. तब अंग्रेजों ने इस मजार के महत्व को समझा और मजार की जगह को छोड़ कर 4 मीटर दूर से रेल लाइन को घुमा कर निकाला. साथ ही इस प्लेटफार्म को भी मजार से पहले तक ही सीमित रखा. इन घटित हुए वाकयों के बाद स्थानीय लोग बाबा की मजार पर आकर उनकी इबादत करने लगे.
लोग अपनी समस्याओं को बाबा के सामने रखते और बाबा उन्हें दूर कर देते. तभी से ये लाइन पीर बाबा लोगों की आस्था से जुड़ गए और अब हर साल बाबा की याद में यहां उर्स और मेले का आयोजन भी वृहद स्तर पर होता है.
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है बाबा का दरबार
लाइन पीर बाबा की ये ऐतिहासिक मजार सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों की ही नहीं, बल्कि हिन्दू व सिख आदि धर्मों के लोगों की आस्था से भी जुड़ी हुई है. यहां मुसलमानों से ज्यादा हिन्दू भक्त बाबा की इबादत करने आते हैं. लाइन पीर बाबा की मजार में साफ सफाई का जिम्मा राधेश्याम नाम के व्यक्ति का है तो यहां की देख रेख मनोज गुप्ता नाम के एक व्यक्ति करते हैं. हर बृहस्पतिवार को यहां सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के दरबार में इबादत करने आते हैं और अपनी दरख्वास्त व समस्याएं बाबा के सामने रखते हैं.