उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: रामचरितमानस के दोहों पर हुई अंताक्षरी, बच्चों ने जीता दिल - हरदोई समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रामलीला मैदान पर अंताक्षरी का आयोजन किया गया. यह अंताक्षरी फिल्मी गानों पर न होकर रामचरितमानस के दोहे पर खेली गई. इस कार्यक्रम में बच्चों ने सभी का मन मोह लिया.

स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभाग

By

Published : Oct 1, 2019, 9:34 PM IST

हरदोई:जनपद के नुमाइश मैदान पर जिला सांस्कृतिक समिति हरदोई द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया है. जिसमें अंताक्षरी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अंताक्षरी की खास बात यह है कि यह अंताक्षरी फिल्मी गानों पर न होकर रामचरितमानस के दोहे पर खेली गई.

रामचरितमानस के दोहों पर हुई अंताक्षरी.

दोहों पर अंताक्षरी में बच्चों ने जीता दिल -

  • जिले में सैकड़ों वर्षों की परंपरा को बदल कर दशहरा उत्सव का आयोजन पिछले वर्ष से किया जाना शुरू हुआ है.
  • यह उत्सव जिले के नुमाइश मैदान पर मनाया जा रहा है.
  • जिला सांस्कृतिक समिति हरदोई द्वारा यह कार्यक्रम कराया जा रहा है.
  • उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को प्रतियोगिताओं की शुरुआत एक अनोखी अंताक्षरी से हुई.
  • अंताक्षरी फिल्मी गीतों पर न रहकर रामचरितमानस के दोहों पर आधारित रही.
  • इसमें जिले के तमाम विद्यालयों के बच्चों की करीब दस टीमों ने प्रतिभाग किया.
  • इन टीमों के नाम भी रामचरित मानस के किरदारों पर आधारित थे, जैसे- सीता दल, लक्ष्मण दल आदि.
  • इसमें बच्चों ने दोहों की अंताक्षरी खेल से सभी का दिल जीत लिया.

इसे भी पढ़ें -तृतीय नवरात्रि: मां चंद्रघंटा की पूजा से बढ़ती है शक्ति और वीरता, जानें पूजा विधि, मंत्र और भोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details