उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: व्यापारी हत्याकांड को लेकर शुरू हुई थानेदार की भूमिका की जांच - हरदोई मर्डर केस

यूपी के हरदोई में दिनदहाड़े पीट-पीटकर की गई व्यापारी की हत्या के मामले में अब थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी. कुछ दिन पहले जनपद में संपत्ति विवाद को लेकर अपने घर के बाहर दुकान पर बैठे दुकानदार की दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी.

पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Aug 10, 2019, 10:29 PM IST

हरदोई : हरदोई में कोतवाली हरपालपुर इलाके में गुरुवार को कस्बे में व्यापारी विकास मिश्रा की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे. इस मामले में व्यापारियों और समाजसेवियों ने पुलिस की भूमिका की शिकायत पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से की थी. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष और थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच के आदेश दे दिए हैं.

मामले की जांच की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

जानिए क्या है पूरा मामला -

  • जनपद में दिनदहाड़े दबंगों द्वारा पीट-पीट कर व्यापारी की हत्या कर दी गई थी.
  • इस मामले में व्यापारियों और समाजसेवियों ने पुलिस की भूमिका की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी.
  • पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं.
  • उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की गोपनीय जांच भी कराई जा रही है.

हरपालपुर में व्यापारी की हत्या को लेकर पुलिस की भूमिका की लोगों ने शिकायत की थी इस मामले में जांच कराई जा रही है साथ ही एक गोपनीय जांच भी कराई जा रही है अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो उस के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

दरअसल विकास मिश्रा का संपत्ति को लेकर रामबाबू और श्याम बाबू से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ट्रैक्टर ट्राली से आई महिलाओं और पुरुषों ने लाठी-डंडों से विकास मिश्रा और उनकी पत्नी पर हमला किया था. इस मामले में विकास मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details