उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुपये लेकर खनन कराने वाले थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित - थानाध्यक्ष संजय शर्मा

जिले में पुलिस अधीक्षक ने रुपये लेकर खनन कराने वाले थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. उसके स्थान पर नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. मामला थाना मझिला का है.

hardoi sp suspended inspector
हरदोई में एसपी ने दारोगा को किया निलंबित.

By

Published : Dec 17, 2020, 8:03 PM IST

हरदोई : जिले में पुलिस और खनन माफिया के गठजोड़ का मामला सामने आया है. रुपये लेकर अवैध खनन कराने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए. थानाध्यक्ष का खनन माफिया से बात करते हुए ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रुपये लेकर खनन कराने की बात कर रहा था. साथ ही निर्धारित समय में ही खनन करने की खनन माफियाओं को नसीहत दे रहा था.

क्या है पूरा मामला
पुलिस और खनन माफिया के गठजोड़ का यह मामला थाना मझिला का है. तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय शर्मा और एक खनन माफिया के बीच हुई बातचीत का ऑडियो तेजी के साथ वायरल हुआ है, वायरल ऑडियो में संजय शर्मा खनन माफिया से 18 हजार रुपये लेने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरे ऑडियो में रात में ही अवैध खनन करने की नसीहत भी देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह से कराई.

जांच में दोषी पाए जाने पर हुई कार्रवाई
थानाध्यक्ष के खिलाफ कराई गई जांच में उन्हें दोषी पाया गया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने रुपये लेकर खनन कराने के आरोप में थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही नए थानाध्यक्ष रमेश वर्मा की पोस्टिंग भी कर दी. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना मझिला के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय शर्मा का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रिश्वत लेकर खनन कराने की बात कर रहे थे. इस मामले की जांच कराई गई तो रुपये लेकर खनन कराने की बात की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details