हरदोई: सपा एमएलसी राजपाल कश्यप जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में सूबे की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है. साथ ही उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब आएगी तो फर्जी मुकदमें वापस लेगी. साथ ही कहा कि भाजपा गंगा से भी पवित्र हो गई हो, चाहे हत्या करो लूट करो, बलात्कार करो, डकैती डालो बीजेपी में सब सही है. सरकार भेदभाव के साथ काम कर रही है.
BJP नेता कुछ भी करें, सब माफ है, गंगा से भी पवित्र है भाजपा: सपा एमएलसी राजपाल कश्यप - एमएलसी राजपाल कश्यप ने योगी सरकार पर साधा निशाना
हरदोई में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा एमएलसी राजपाल कश्यप बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी पर निशाना साधते हुए राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा नेता लूट करें, दुष्कर्म करें, यह सब माफ है, क्योंकि बीजेपी तो गंगा से भी ज्यादा पवित्र हो गई है.
इसे भी पढ़ें:विश्व हिंदू महासंघ ने सीएए का किया समर्थन, आईबी अफसर अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग
प्रदेश में बहन-बेटियां नहीं है सुरक्षित
एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. सीएम योगी के क्षेत्र से लेकर पूरे प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही कहा कि सरकार की गुंडई जनता बर्दाश्त नहीं करेगी जो सरकारी गुंडे घूम रहे हैं, सरकार गुंडई करवा रही है. सरकारी गुंडे की गुंडई जनता बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जनता के साथ में अन्याय होगा तो समाजवादी पार्टी साथ खड़ी होगी.