उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस कर्मियों को लंबी दौड़ न लगानी पड़े, इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने एक नई पहल की शुरुआत की है. पुलिस अधीक्षक ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर पुलिसकर्मी व्यक्तिगत और विभागीय समस्याएं पुलिस अधीक्षक को बता सकेंगे. इस नंबर पर सभी पुलिसकर्मी अपनी समस्या लिखकर व्हाट्सएप कर सकेंगे. इन शिकायतों का पुलिस अधीक्षक अवलोकन करेंगे और समस्याओं का निस्तारण करेंगे.

Hardoi news
Hardoi news

By

Published : Oct 6, 2020, 2:26 PM IST

हरदोई: जिले में पुलिस कर्मियों को मदद के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर सभी पुलिसकर्मी अपनी समस्या लिखकर व्हाट्सएप करे सकेंगे. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं के निस्तारण के लिए एक नई पहल की है.

अवसाद की समस्याओं पर विशेष फोकस

जिले में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनने और उनके निस्तारण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8403904534 जारी किया गया है. दरअसल पिछले कुछ समय से पुलिस कर्मियों के अवसाद की समस्याएं बढ़ी हैं. इसके चलते प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में तमाम दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. दरअसल तमाम पुलिसकर्मी जो अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक तक नहीं पहुंच पाते हैं और अगर पुलिस अधीक्षक तक कुछ पुलिस कर्मियों की समस्याएं पहुंचती भी हैं, तो उसके लिए उनको लंबी दौड़ लगानी पड़ती है.

जनपद में 3000 पुलिसकर्मी तैनात

जनपद में महिला थाना सहित कुल 25 थाने हैं, जिनमें अधिकतर थाने दूरदराज ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं. इन सभी थानों में लगभग 3000 पुलिसकर्मी तैनात हैं. ऐसे में दूरदराज थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी समस्या बताने के लिए उन्हें लंबी दौड़ लगानी पड़ती थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक के हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद अब पुलिसकर्मी अपनी व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं से संबंधित एप्लीकेशन हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप कर सकेंगे.

जनपद का क्षेत्रफल ज्यादा होने से सुदूर इलाकों में स्थित हैं थाने

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जनपद का क्षेत्रफल अधिक है और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कई थाने स्थित हैं. ऐसे में जिन पुलिसकर्मियों की विभागीय और व्यक्तिगत समस्याएं होती है, उन्हें मुख्यालय तक आने में लंबी दौड़ लगानी पड़ती है. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिस पर वह अपनी शिकायत है दर्ज करा सकेंगे. इससे उनके बगैर आई उनकी शिकायत मेरे सामने आ जाएगी और उसका निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details