उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: महिलाओं की सुरक्षा के लिए SP ने होटल मालिकों को दिए सख्त निर्देश - हरदोई पुलिस

यूपी के हरदोई जिले में एसपी के एक सराहनीय कार्य का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनको खूब सराहा. मंगलवार को एसपी ने होटल व बैंकट हॉलों के मालिकों के साथ बैठक कर होटलों में काम करने वाले युवतियों के लिए ट्रांसपोटेशन की व्यस्था किए जाने के निर्देश दिए.

etv bharat
एसपी आलोक प्रियदर्शी

By

Published : Dec 13, 2019, 5:15 PM IST

हरदोई:कोतवाली शहर अंतर्गत विक्टोरिया हॉल के सामने एक निजी होटल में काम करने वाली युवती बीती रात करीब 11 बजे होटल से घर जा रही थी. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने युवती को देखा और उससे रुक कर बात की. एसपी ने युवती के साथ वापस होटल जाकर होटल मालिक और अन्य जिम्मेदारों की फटकार लगाई. भविष्य में युवतियों की सुरक्षा के दृष्टिगत खास तौर पर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए.

काम करने वाली युवतियों के ट्रांसपोटेशन देने के दिए गए निर्देश.

एसपी ने दिए होटल मालिकों को निर्देश

  • एसपी हरदोई के इस सराहनीय कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
  • 24 घंटे के अंदर ही हरदोई एसपी सुपरकॉप के नाम से चर्चित हो गए.
  • लाखों लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखा. इससे एक सकारात्मक संदेश का प्रसार हो रहा है.
  • एसपी ने इसे एक इंस्टेंट एक्शन का नाम दिया.
  • मंगलवार को जिले के सभी होटल मालिकों के साथ एसपी ने बैठक की.
  • उन्हें सख्त रूप से निर्देशित किया कि उनके होटलों में काम करने वाली महिलाओं और युवतियों के लिए ट्रांसपोटेशन की व्यवस्था खासतौर से की जाए.
  • भविष्य में किसी भी महिला कर्मी को अकेले देर रात जाते पाया गया तो जिम्मेदार होटल प्रबंधन और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details