उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सपा प्रतिनिधिमंडल ने मृतक व्यापारी की घायल पत्नी से की मुलाकात - हरदोई

यूपी के हरदोई जिले में 8 अगस्त को व्यापारी पर जानलेवा हमला किया गया. इसमें व्यापारी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल पत्नी से जिला अस्पताल में सपा प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

मृतक व्यापारी की घायल पत्नी से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल.

By

Published : Aug 16, 2019, 11:03 PM IST

हरदोई: पिछले 8 अगस्त को कातिलाना हमले में एक व्यापारी की मौत हो गई. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारी की घायल पत्नी से जिला अस्पताल में मुलाकात की. इस दौरान सपा नेता और विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.

मृतक व्यापारी की घायल पत्नी से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल.

सपा एमएलसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

  • जिले के थाना हरपालपुर कस्बे में 8 अगस्त को व्यापारी विकास मिश्रा की जमीन विवाद के चलते हत्या कर दी गई.
  • इस हमले में विकास मिश्रा की पत्नी और बेटा घायल हो गया.
  • दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
  • शुक्रवार को विकास मिश्रा की घायल पत्नी से मिलने सपा एमएलसी राजपाल कश्यप पहुंचे.

ये भी पढ़ें: हरदोई: पर्यावरण चौक देगा जिले को नई पहचान, आम जनता को किया गया भेट

  • राजपाल कश्यप ने व्यापारी पर हुए हमले का मुद्दा विधान परिषद में उठाने की बात कही.
  • इस दौरान सपा एमएलसी ने भाजपा सरकार और पुलिस पर जमकर हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी सरकार के अंडर में हैं.

हरपालपुर में एक व्यक्ति को जिस तरीक़े से मारा गया, उसमें पुलिस ने लापरवाही की. सूचना देने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही बुलाने पर आई. विकास मिश्रा की हत्या हो गई, जबकि उसकी पत्नी का पैर टूट गया. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुका है. इस घटना में बीजेपी के लोग शामिल हैं.

-राजपाल कश्यप, सपा एमएलसी

ये भी पढ़ें: 100 चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में शुमार हरदोई में शान से फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी. उन्होंने कहा कि हम लोग जो सीनियर अधिकारी हैं, उनसे बात करेंगे. न्यायालय से लेकर जहां तक इनकी मदद हो सकती, हम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details