हरदोई: पिछले 8 अगस्त को कातिलाना हमले में एक व्यापारी की मौत हो गई. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारी की घायल पत्नी से जिला अस्पताल में मुलाकात की. इस दौरान सपा नेता और विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
सपा एमएलसी ने बीजेपी पर साधा निशाना
- जिले के थाना हरपालपुर कस्बे में 8 अगस्त को व्यापारी विकास मिश्रा की जमीन विवाद के चलते हत्या कर दी गई.
- इस हमले में विकास मिश्रा की पत्नी और बेटा घायल हो गया.
- दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- शुक्रवार को विकास मिश्रा की घायल पत्नी से मिलने सपा एमएलसी राजपाल कश्यप पहुंचे.
ये भी पढ़ें: हरदोई: पर्यावरण चौक देगा जिले को नई पहचान, आम जनता को किया गया भेट
- राजपाल कश्यप ने व्यापारी पर हुए हमले का मुद्दा विधान परिषद में उठाने की बात कही.
- इस दौरान सपा एमएलसी ने भाजपा सरकार और पुलिस पर जमकर हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी सरकार के अंडर में हैं.