उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अधीक्षक ने बुलाई जनप्रतिनिधियों की बैठक, कई विधायकों ने नहीं दिखाई रुचि - पुलिस अधीक्षक ने बुलाई बैठक

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस की ओर से जनप्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक को आम जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए बुलाया गया था. हालांकि इस बैठक में सिर्फ दो विधायक ही पहुंचे.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक ने बुलाई थी बैठक.

By

Published : Jan 19, 2020, 10:46 PM IST

हरदोई: जनसमस्याओं के निपटारे को लेकर बुलाई गई बैठक में अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने रुचि नहीं दिखाई. दरअसल, शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सभी विधायकों को बुलावा भेजा गया था. इसके बावजूद अधिकतर जनप्रतिनिधि इस बैठक में नहीं पहुंचे. इस बैठक में मात्र दो विधायक ही पहुंच सके. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि विधायकों और पब्लिक की समस्याओं का निदान किया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने बुलाई थी बैठक.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में सांडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रभास कुमार और बालामऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामपाल वर्मा ही पहुंचे. जिले के छह अन्य विधायक इस मीटिंग में नहीं पहुंच सके. मीटिंग को लेकर विधायकों ने कोई रुचि नहीं दिखाई.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः राजस्व गांवों में खेल के मैदान बनाएगी योगी सरकार, कार्ययोजना बनाने के निर्देश

दरअसल, यह मीटिंग क्षेत्र की जनता की ऐसी समस्याएं जिनका समाधान नहीं हो सका है उन समस्याओं का समाधान करने के लिए बुलाई गई थी. अधिकतर विधायक इस मीटिंग में नहीं पहुंचे. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने विधायकों के बाहर होने का हवाला देकर विधायकों से बातचीत कर जन समस्याओं के निपटारे कराने की बात कही है.

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जनपद में होने वाली मासिक बैठक के लिए जनपद के सभी विधायकों को मीटिंग में आना था. कुछ विधायक मीटिंग में आए, जबकि कई विधायक बाहर होने की वजह से मीटिंग में शामिल नहीं हो सके. यह मीटिंग जन समस्याओं के निपटारे के लिए बुलाई गई थी. जो विधायक नहीं आए हैं, उनसे भी जनसमस्याओं को लेकर बात की जाएगी और जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details