हरदोई: कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद सपा ने योगी सरकार पर हमला बोला है. सपा एमएलसी राजपाल कश्यप का आरोप है कि यूपी अपराध प्रदेश में तब्दील हो चुका है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने कहा कि विकास दुबे के संपर्क में कौन-कौन लोग थे, यह गिरफ्तारी है या फिर सुनियोजित आत्मसमर्पण, इसके बारे में सरकार को न्यायालय में रिपोर्ट देनी चाहिए थी. वहीं उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्यों को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. साथ ही प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है और इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.
योगी सरकार पर बोला हमला
सपा कार्यालय पर सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने पत्रकार वार्ता के दौरान योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. उन्होंने कहा कि कानपुर की घटना में पुलिस बताए कि विकास दुबे ने सरेंडर किया है या पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है. उन्होंने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि एक सीडीआर भी निकालो और यह सीडीआर सार्वजनिक करनी चाहिए कि उसने किन-किन लोगों से बात की है. यह भी जांच का विषय है कि कहीं न कहीं अपराधियों के सामने योगी पुलिस नतमस्तक है और यह जीता जागता उदाहरण है.
पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्यों को लेकर किया प्रहार
उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्यों को लेकर कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं. बीजेपी सरकार जनता से पैसा लूटने में लगी है. इस वजह से किसान और गरीब आदमी परेशान है. डीजल का दाम पेट्रोल को पार कर गया है, ऐसा कभी नहीं देखा गया. यह बीजेपी कार्यकाल में संभव है और हो रहा है. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के साथ ही महंगाई चरम पर है.
हरदोई: विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला
गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर सपा ने योगी सरकार पर हमला बोला है. सपा एमएलसी राजपाल कश्यप का आरोप है कि उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश में तब्दील हो चुका है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्यों को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
एमएलसी राजपाल कश्यप ने सीएम योगी पर बोला हमला
अगर कोरोना फंड की जांच होगी तो यह कोरोना फंड नहीं भ्रष्टाचार फंड निकलेगा. साथ ही उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कि कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.