हरदोई: जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ सफाई रखने और सोशल डिस्टेंसिंग के टिप्स दिए.
हरदोई: एसपी ने किया शाहाबाद कोतवाली का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिए सोशल डिस्टेंसिंग के दिए टिप्स - sp amit kumar inspected shahabad kotwali
यूपी के हरदोई में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शाहाबाद कोतवाली का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को साफ-सफाई रखने के टिप्स दिए.
दरअसल, कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना हो या फिर शिकायतों के निस्तारण या घटनाओं को लेकर पुलिसकर्मियों को लोगों के बीच में जाना पड़ता है. ऐसे में पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे इसको लेकर पुलिस अधीक्षक लगातार मुहिम चला रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने हरदोई जिले की कोतवाली शाहाबाद का निरीक्षण किया. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह लोग साफ-सफाई रखें और नियमित समय पर अपने हाथ और मुंह धोते रहें. इसके अलावा उन्होंने रहने, खाने और लोगों से मिलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला बताया, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकें.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान पुलिसकर्मियों को साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक किया गया है.