उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: एसपी का आकस्मिक निरीक्षण, गैरहाजिर पुलिसकर्मियों पर दिखाई सख्ती - हरदोई न्यूज टुडे

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को अपने कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान गैरहाजिर पुलिसकर्मियों की उन्होंने गैरहाजिरी अंकित कराई. वहीं शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए.

hardoi police
एसपी ने अपने कार्यालय में निरीक्षण किया.

By

Published : Jun 5, 2020, 8:23 PM IST

हरदोई:अपनी ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन के साथ ही कई शिकायतों के निस्तारण न होने संबंधी शिकायतें सामने आईं. पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले पुलिसकर्मियों की उन्होंने गैरहाजिरी अंकित कराई.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कार्यालय में स्थित महिला सेल, जन सूचना प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय और क्राइम ब्रांच कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में काम करने वाले तीन पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले. इस पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जाहिर करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों की गैरहाजिरी अंकित कराई.

इसके साथ ही चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन और जन सूचना सेल में शिकायतों के निस्तारण संबंधी पेंडेंसी पाई गई. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जाहिर की और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए. इसके अलावा कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी कार्यालय में रहकर कार्य करें, इसको भी लेकर निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि विभिन्न कार्यालयों का आज औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान लॉकडाउन की वजह से चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन और कई शिकायतों के निस्तारण की पेंडेंसी सामने आई है. इसको लेकर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं. वहीं निरीक्षण के दौरान 3 पुलिसकर्मी गैरहाजिर मिले, जिनकी गैरहाजिरी अंकित कराई गई.

ये भी पढ़ें-हरदोई सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत, साथी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details