हरदोई:रविवार को पुलिस अधीक्षक ने एक नई पहल की शुरुआत की. देश की खातिर भारत और चीन युद्ध में शहादत पाने वाले वीर सपूत के परिवार से मिलने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उनके घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से भेंट कर शहीद की विधवा पत्नी से मुलाकात की. साथ ही उनके परिजनों को किसी भी स्थिति में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
एसपी पहुंचे शहीद के घर
- हरदोई जिले के तहसील सवाजपुर के गांव गोरिया के रहने वाले रणवीर सिंह ने 1962 में भारत और चीन युद्ध में चीनी सेना से लड़ते हुए अपनी शहादत दी थी.
- इसके बाद उनकी पत्नी सुशीला देवी अपने मायके कोतवाली शहर के जोगीपुर गांव में आकर रहने लगी.
- रविवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पुलिसकर्मी साथियों के साथ जोगीपुर गांव पहुंचे.
- उन्होंने शहीद की अस्वस्थ बीमार विधवा पत्नी सुशीला देवी से मुलाकात की.