उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों शहीद के घर पहुंचे हरदोई के पुलिस अधीक्षक - हरदोई समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस अधीक्षक ने नई पहल शुरू की है. रविवार को एसपी आलोक प्रियदर्शी भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए वीर सपूत के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा का दिलाया.

हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी.

By

Published : Aug 18, 2019, 11:02 PM IST

हरदोई:रविवार को पुलिस अधीक्षक ने एक नई पहल की शुरुआत की. देश की खातिर भारत और चीन युद्ध में शहादत पाने वाले वीर सपूत के परिवार से मिलने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उनके घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से भेंट कर शहीद की विधवा पत्नी से मुलाकात की. साथ ही उनके परिजनों को किसी भी स्थिति में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

एसपी आलोक प्रियदर्शी शहीद के घर पहुंचे.


एसपी पहुंचे शहीद के घर

  • हरदोई जिले के तहसील सवाजपुर के गांव गोरिया के रहने वाले रणवीर सिंह ने 1962 में भारत और चीन युद्ध में चीनी सेना से लड़ते हुए अपनी शहादत दी थी.
  • इसके बाद उनकी पत्नी सुशीला देवी अपने मायके कोतवाली शहर के जोगीपुर गांव में आकर रहने लगी.
  • रविवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पुलिसकर्मी साथियों के साथ जोगीपुर गांव पहुंचे.
  • उन्होंने शहीद की अस्वस्थ बीमार विधवा पत्नी सुशीला देवी से मुलाकात की.

पढ़ें- आज के दिन ही वीर सपूतों की शहादत से 'लाल' हो गया था लालबाग पार्क

परिजनों को दिलाया मदद का भरोसा

  • उन्होंने परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
  • इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
  • पुलिस अधीक्षक के इस कदम से शहीद का परिवार भी काफी खुश नजर आया.

शहीद दिवस के मौके पर शहीदों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी अधिकारियों को उनके द्वारा निर्देशित किया गया था कि सभी अधिकारी अपने इलाके में पड़ने वाले शहीद के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे. इसी के क्रम में उन्होंने आज इस पहल की शुरुआत की है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details