हरदोई:करीब डेढ़ माह पहले हुए विकास हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक के बेटे ने पुलिस को मारपीट का लाइव वीडियो देकर पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. दरअसल, डेढ़ माह पहले जमीनी विवाद के चलते एक व्यापारी की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वहीं इस मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे थे, जिसके बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
एसपी से मिलने पहुंचा मृतक का बेटा. डेढ़ माह पहले व्यापारी विकास मिश्रा के हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है. विकास मिश्रा के बेटे अंकित मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को पिता के साथ मारपीट करने का लाइव वीडियो दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक से हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कराने की मांग की है. दरअसल, आठ अगस्त को हरपालपुर कोतवाली में व्यापारी विकास मिश्रा अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी जमीन की कब्जेदारी को लेकर थाना क्षेत्र के ही ईसपुर गांव के रहने वाले रामबाबू, श्यामबाबू, सूरज, दीपक, वेद प्रकाश सहित एक दर्जन लोगों ने विकास मिश्रा के घर पर धावा बोल दिया था.
इसे भी पढ़ें-चित्रकूट: गंदे पड़े स्कूलों के शौचालय, खुले में शौच को मजबूर छात्र
लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने पहले तो विकास मिश्रा का सामान बाहर फेंका और फिर विकास मिश्रा और उनके परिवार के साथ मारपीट की थी. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गयी थी, लेकिन पुलिस के संज्ञान न लेने पर कुछ देर बाद दोबारा हमला किया गया और इस हमले में विकास मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं उनकी पत्नी और बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मौके से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं.
इसे भी पढ़ें-चिन्मयानंद मामला: बृंदा करात ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल, कहा- दबाव में काम कर रही SIT
मृतक के बेटे अंकित मिश्रा के मुताबिक उसके पिता की हत्या जमीनी विवाद के चलते कर दी गई थी. इस मामले में उसने अपने पिता के साथ हुई पिटाई का वीडियो देकर पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि उसके पिता के साथ मारपीट करने वाले और हत्यारे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं और खुलेआम घूम रहे हैं. उसने पिटाई का लाइव वीडियो दिखाकर पुलिस अधीक्षक से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि पुलिस ने वीडियो के आधार पर हमलावरों को चिन्हित कराकर जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अंकित नाम के एक युवक ने व्यापारी विकास मिश्रा हत्याकांड को लेकर पिता की पिटाई का वीडियो दिया है. इस मामले में हमलावरों की तस्दीक कराई जा रही है और जल्द ही उन्हें चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी कराई जाएगी.