हरदोईः पूराबहादुर गांव के रहने वाले शख्स पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पिता ने संपत्ति बेचकर सारा पैसा खर्च कर दिया जिसके बाद बेटे ने अपने पिता के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
हरदोई में संपत्ति विवाद के चलते बेटे ने की पिता की हत्या
पूराबहादुर गांव के रहने वाले शख्स पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पिता ने संपत्ति बेचकर सारा पैसा खर्च कर दिया जिसके बाद बेटे ने अपने पिता के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मृतक पिता ने साढ़े 8 बीघा जमीन कुछ समय पहले बेच दी थी और उसका सारा पैसा भी खर्च कर दिया था जिसको लेकर परिवार में काफी समय से लड़ाई झगड़ा चला आ रहा था. अक्सर इसी बात को लेकर पूरे परिवार की पिता के साथ कहासुनी भी होती थी. पुलिस के मुताबिक पिता अपने घर के बाहर एक पेड़ के नीचे लेटा हुआ था उसी समय उसके मंझले बेटे नीरज ने उनके सिर पर तेजी से ईंट मारकर घायल कर दिया. गंभीर हालत में पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाने के दौरान ही पिता की मौत हो गई.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पूराबहादुर गांव में मृतक खाने-पीने के शौकीन थे. उन्होंने अपनी साढ़े 8 बीघा जमीन बेच दी थी और उसका पैसा भी खर्च कर दिया था. इसी बात को लेकर बेटे ने ईंट से उन पर प्रहार कर दिया.