उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: वृद्ध महिला को बेटे ने घर से निकाला, पुलिस से मांगा न्याय - hardoi today news

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक वृद्ध महिला को उसके बेटे और बहू ने घर से बाहर निकाल दिया. वृद्ध महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

etv bharat
बेटे-बहू से परेशान वृद्धा ने पुलिस से मांगा न्याय

By

Published : Jan 6, 2020, 11:17 PM IST

हरदोई:जिले में एक वृद्ध महिला को उसके बेटे और बहू ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. वृद्ध महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में सत्यता पाए जाने पर बेटे और बहू पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

बेटे-बहू से परेशान वृद्धा ने पुलिस से मांगा न्याय.

बेटे ने वृद्ध महिला को घर से निकाला

  • मामला जिले के थाना पाली इलाके के आदमपुर गांव का है.
  • रामदेवी का आरोप है कि उनका बेटा उन्हें खाने के लिए खाना नहीं देता है.
  • साथ ही बेटे ने रामदेवी से कहा कि वह जमीन जायदात छोड़कर चली जाएं.
  • बात नहीं मानने पर रामदेवी को बेटे और बहू ने मार पीटकर घर से बाहर निकाल दिया.
  • वृद्ध महिला के शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
  • पुलिस का कहना है कि मामले में सत्यता पाए जाने पर बेटे और बहू पर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: अगवा पति को इंसाफ दिलाने के लिए भटक रही महिला, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

रामदेवी नाम की एक वृद्ध महिला ने शिकायत की है कि उसके बेटे ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है और वह उसे खाना भी नहीं देता है. इस मामले में वृद्ध महिला के प्रार्थना पत्र पर पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. जांच में सत्यता पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details