उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत - हरदोई सड़क हादसा

हरदोई में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. पिता-पुत्र एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. यह हादसा कन्नौज बाईपास के पास हुआ है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 22, 2021, 6:00 PM IST

हरदोई:जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. पिता-पुत्र एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां से लौट रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:हरदोई में पिकप और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, 3 की मौत 8 घायल

कन्नौज बाईपास के पास हुआ हादस

हादसे में पिता-पुत्र की मौत का यह मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के कंथरी गांव के रहने वाले रामस्वरूप (65) बेटे राजू के साथ कस्बा बिलग्राम में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. यहां से दोनों बाइक से घर जा रहे थे, तभी कन्नौज बाईपास के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों को पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है.

एएसपी ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली मल्लावां के रहने वाले रामस्वरूप बेटे के साथ कोतवाली बिलग्राम के रफेयतगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. लौटते समय उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details