हरदोई: शहर की सड़कों पर एक ट्रैक्टर-ट्राली जिस पर भूसा और हरा चारा कटा हुआ लगा है. ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार एक युवक कटे हुए प्लास्टिक के ड्रम में भरकर दूसरे युवक को चारा दे रहा है. इसके बाद दूसरा युवक सड़क पर आवारा गायों के आगे चारा डालता नजर आ रहा है.
हरदोई: भूख से लड़ रहे आवारा पशुओं के लिए की चारे की व्यवस्था
लॉकडाउन के कारण जहां इंसान अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में जुटा है वहीं कुछ युवक ऐसे भी हैं जो सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं की जान बचाने में जुटे हैं. आवारा गोवंशों के लिए कुछ युवक ट्रैक्टर-ट्राली पर भूसा और हरा चारा लादकर उनके आगे चारा डालते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, हरदोई की आवारा गायों को जीवन दान देने वाले युवक का नाम प्रशांत गुप्ता और सुरजीत सिंह है. जब इंसान अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में जुटा है. ऐसे में यह उन आवारा गायों की जान बचा रहे हैं, जो शहर की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं. यह गाय बाजार और मंडी बंद होने की वजह से अधिकतर भूखी हैं. इनके लिए युवक शहर की सड़कों पर हरा चारा और भूसा वाला चारा डाल कर इन आवारा गोवंशों की देखरेख में लगे हैं.
इस बारे में युवक प्रशांत गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद सभी जगह पर बंदी का आदेश है. ऐसे में इंसानों के लिए भी खाने का प्रबंध मुश्किल से हो पा रहा है. ऐसे में आवारा गोवंश लगातार भूख से लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए वह लोग ट्रैक्टर-ट्राली से हरा और सूखा चारा लाकर जगह-जगह इन आवारा गोवंशों को खिला रहे हैं. उनका कहना है कि आवारा पशुओं की भूख मिटाने का यह एक छोटा सा प्रयास है. यह लोग अपने पैसे और अपने संसाधनों से ही इस काम को कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 49 हुई