हरदोईः जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों की एक मीटिंग की और मीटिंग के दौरान उनसे लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने के लिए कहा है. ऐसे में समाज सेवी संगठन लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करेंगे साथ ही उनके फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराएंगे. समाज सेवी संस्थाएं लोगों को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाएंगी.
जिले में चल रहा जनजागरण कार्यक्रम
आरोग्य सेतु ऐप को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के द्वारा जन जागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक वी. के. दुबे ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बेटियां फाउंडेशन, इंडियन रोटी बैंक सहित कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की.
वार्ता के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी से अपील की कि स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग अपने संपर्क में रहने वाले लोगों के साथ ही आम जनमानस को आरोग्य सेतु ऐप उनके मोबाइल में डाउनलोड कराएं.