उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां - हरदोई नगरपालिका

यूपी के हरदोई शहर में सैनिटाइजेशन का काम कर रहे कोरोना योद्धाओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर रहे लोगों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.
कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर रहे लोगों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.

By

Published : May 9, 2020, 6:54 AM IST

हरदोई: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार को हरदोई शहर में कोरोना वॉरियर्स का स्वागत करने के लिए एक जगह भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ भी स्वागत करने में मशगूल रहे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तार-तार होते रहे.

कोरोना योद्धाओं का स्वागत करने के लिए इकठ्ठा हुई भीड़.

कोरोना योद्धाओं पर फूलों की वर्षा

दरअसल, शहर में चिन्हित किए गए 8 वार्डों में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. ऐसे में शहर के पेनी पुरवा मोहल्ले में नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर और अधिशासी अधिकारी रविशंकर मौके पर जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद कोरोना वॉरियर्स का स्वागत करने मोहल्ले के तमाम लोग आ गए और फूलों की बरसात कर सभी को फूलों की माला पहनाई.

कोरोना योद्धा नर्स सफाईकर्मी और पुलिस पर फूलों की वर्षा.

नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी भी स्वागत पाने और स्वागत करने में मशगूल दिखे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. वहीं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि शहर में 40 हजार से अधिक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है. साथ ही 8 हजार लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details