हरदोई: कोरोना वायरस के संक्रमण में सबसे उपयोगी कहे जाने वाले सोशल डिस्टेंसिंग और सभी के लिए मास्क लगाने के आदेशों की जिले की थोक सब्जी मंडी में धज्जियां उड़ती नजर आती हैं. यहां पर तड़के सुबह तीन बजे से ही थोक में सब्जी खरीदने वाले और सब्जी लाकर बेचने वालों की इस कदर भीड़ जुटती है कि आसानी से एक दूसरे का निकलना मुश्किल होता है. सुबह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने की खबर प्रशासन से लेकर पुलिस तक को है. बाकयादा पुलिस और मंडी प्रशासन के सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी भी लगती है.
जिले की शहर कोतवाली इलाके में लखनऊ रोड पर नवीन फल एवं सब्जी मंडी में तड़के सुबह तीन बजे से ही थोक में सब्जी खरीदने वाले सब्जी विक्रेताओं की यहां भारी भीड़ जुटती है. ऐसे में जब कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन ही भीड़ को रोकने के लिए किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ मास्क लगाने पर ही सबसे अधिक जोर है. ऐसे में यहां तड़के सुबह लॉकडाउन की मंशा पर सवाल तो खड़े ही होते है. साथ में सोशल डिस्टेंसिंग के दावे तार-तार होते नजर आते हैं.