उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: थोक सब्जी मंडी में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

यूपी के हरदोई की थोक सब्जी मंडी में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. सुबह तीन बजे से ही थोक में सब्जी खरीदने वाले और बेचने वालों की इस कदर भीड़ जुटती है कि आसानी से एक दूसरे का निकलना मुश्किल होता है.

थोक सब्जी मंडी में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन.
थोक सब्जी मंडी में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन.

By

Published : Apr 26, 2020, 5:17 PM IST

हरदोई: कोरोना वायरस के संक्रमण में सबसे उपयोगी कहे जाने वाले सोशल डिस्टेंसिंग और सभी के लिए मास्क लगाने के आदेशों की जिले की थोक सब्जी मंडी में धज्जियां उड़ती नजर आती हैं. यहां पर तड़के सुबह तीन बजे से ही थोक में सब्जी खरीदने वाले और सब्जी लाकर बेचने वालों की इस कदर भीड़ जुटती है कि आसानी से एक दूसरे का निकलना मुश्किल होता है. सुबह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने की खबर प्रशासन से लेकर पुलिस तक को है. बाकयादा पुलिस और मंडी प्रशासन के सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी भी लगती है.

जिले की शहर कोतवाली इलाके में लखनऊ रोड पर नवीन फल एवं सब्जी मंडी में तड़के सुबह तीन बजे से ही थोक में सब्जी खरीदने वाले सब्जी विक्रेताओं की यहां भारी भीड़ जुटती है. ऐसे में जब कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन ही भीड़ को रोकने के लिए किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ मास्क लगाने पर ही सबसे अधिक जोर है. ऐसे में यहां तड़के सुबह लॉकडाउन की मंशा पर सवाल तो खड़े ही होते है. साथ में सोशल डिस्टेंसिंग के दावे तार-तार होते नजर आते हैं.

थोक सब्जी मंडी के गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को चेक करने के लिए पुलिस और मंडी प्रशासन के लोग बाकायदा ड्यूटी पर रहते हैं, लेकिन इनकी ड्यूटी तभी शुरू होती है जब मीडिया के कैमरे सामने नजर आते हैं. सरकार के अफ़सर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के दावों की पालन की बात करता नजर आते हैं, लेकिन इतनी तड़के सुबह आने वाली नींद की वजह से प्रशासन के सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने के सारे दावे सपना ही बनकर रह जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: बाइक की टक्कर से बच्चा घायल, परिजनों ने चालक को पीटा

इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी को मास्क लगाना जरूरी है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना भी जरूरी है. मंडी सचिव को इसके लिए निर्देशित किया गया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और मंडी में आने वाले सभी लोगों को मास्क लगाने के लिए कहें और इसको सुनिश्चित कराएं. जो भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details