हरदोई: जिले के सण्डीला इलाके के मीतौ के प्राथमिक विद्यालय में एक सांप निकलने से हड़कंप मच गया. स्कूल में सांप को देखकर शिक्षिकाओं ने बच्चों को एक किनारे करके सांप को भगाने का प्रयास किया. उसके बाद करीब दो घंटे बाद सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया.
हरदोई: प्राथमिक विद्यालय में सांप निकलने से मचा हड़कंप, भागे बच्चे
हरदोई के सण्डीला इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक सरकारी स्कूल में सांप निकल आया. स्कूल में सांप देखकर बच्चों में भगदड़ मच गई. लगभग दो घंटे बाद सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया.
प्राथमिक विद्यालय में निकला सांप.
जानें क्या है मामला-
- मामला सण्डीला इलाके के प्राथमिक विद्यालय मीतौ का है.
- सुबह स्कूल खुलने के बाद बच्चे क्लास रूम में पहुंचे तो देखा एक काला सांप बैठा हुआ था.
- सांप के फुफकारने की आवाज सुनकर बच्चों में भगदड़ मच गई.
- स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को एक किनारे करके सांप को भगाने का प्रयास किया.
- सांप से करीब दो घंटे स्कूल में अफरातफरी का माहौल रहा.
- शिक्षिकाओं ने ग्रामीणों को बुलाकर सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
- करीब दो घंटे बाद सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया.
- शिक्षिकाओं के अनुसार बारिश के चलते स्कूल में सांप आ गया था.
बारिश के चलते स्कूल में सांप कही से भटक कर आ गया था, जिसे सपेरे को बुलाकर पकड़वाया गया है. स्कूल की पुनः सफाई कराई जा रही है.
-अंकिता, शिक्षिका