उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस अधीक्षक ने 6 सिपाहियों को किया निलंबित, जाने क्यों - लापरवाह पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी के हरदोई में अपने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही की है,जिसके चलते पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है,

policemen suspended for negligence
हरदोई में सिपाही निलंबित

By

Published : Nov 12, 2020, 4:52 AM IST

हरदोई: जिले में लापरवाही बरतने पर छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में चार पुलिसकर्मी अतरौली थाना क्षेत्र में तैनात आरक्षी हैं, जिन्होंने अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी और आरोपियों को छोड़ दिया था, तो वहीं कोतवाली देहात थाना इलाके में तैनात दो सिपाहियों को सेक्स रैकेट संचालित होने को लेकर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है.

अवैध शराब के कारोबारियों को छोड़ने पर हुई कार्यवाई
हरदोई जिले में लापरवाह पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने निलंबित कर दिया है, जिनमें थाना अतरौली में कार्यरत चार आरक्षी और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में तैनात दो आरक्षी शामिल है. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में कोतवाली अतरौली में तैनात हेड कांस्टेबल शिवकुमार, सिपाही हरिओम, गोलू और सुभाष ने अवैध शराब पकड़ी थी, लेकिन अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में अपराधियों पर कार्रवाई की बजाए खानापूर्ति कर अवैध शराब के कारोबारियों को छोड़ दिया गया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई थी, पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच कराई तो सभी पुलिसकर्मी दोषी निकले, जिसके बाद चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.

सेक्स रैकेट संचालित होने में मिली थी लापरवाही
वहीं दूसरा मामला जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके से संबंधित है, जहां अब्दुल पुरवा इलाके में एक सेक्स रैकेट संचालन की सूचना मिलने पर सीओ सिटी ने इस मामले में छापेमारी की थी. एक मकान में छापेमारी के दौरान पांच युवक और पांच युवतियां पकड़ी गई थी. पुलिस की छापेमारी के दौरान संचालिका फरार हो गई थी. इस मामले में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी पिहानी चुंगी पर तैनात आरक्षी श्रवण द्विवेदी और रजनीश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि "थाना अतरौली क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ी गई थी. इस मामले में चार आरक्षियों ने बगैर कार्रवाई किए अवैध शराब के कारोबारियों को छोड़ दिया था. इस मामले में चार आरक्षी को निलंबित किया गया है. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था. इस मामले में दो सिपाहियों की लापरवाही पाई गई कि इन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी थी, जिसके चलते दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details