उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले 6 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन - covid-19 news UPDATES

हरदोई में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 6 मस्जिदों के इमाम और मुतवल्ली को जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया है. यह सभी लोग बिजनौर के रहने वाले कोरोना वायरस संक्रमित जमाती के संपर्क में आए थे.

6 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
6 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 14, 2020, 10:23 PM IST

हरदोई: जिले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छह मस्जिद के इमाम और मुतवल्ली को क्वॉरेंटाइन किया है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने यह कार्रवाई बिजनौर में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल एक जमाती के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की सूचना के बाद की है.


दरअसल बिजनौर में ताजुद्दीन नाम का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया जो विगत दिनों तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने के बाद दिल्ली से सीधे हरदोई जिले के पिहानी कस्बे में आया था. पिहानी कस्बे की करीब 6 मस्जिदों में रहा था और वह 28 मार्च को यहां से वापस गया था. बिजनौर से मिली उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभी तक 6 लोगों को क्वॉरेंटाइन करा चुकी हैं. इनके सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं, जबकि अभी इससे जुड़े हुए कई और लोगों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details