हरदोई: जनपद के हरियावां थाना क्षेत्र से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें एक दारोगा लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले व सड़क पर आने-जाने वाले सभी लोगों को रोककर उनसे 'आरोग्य सेतु एप' डाउनलोड करवा रहे हैं.
हरियांवा थाना क्षेत्र के बॉर्डर हरदोई-पिहानी मार्ग के उतरा तिराहा पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दरोगा वालेन्द्र मिश्रा अपनी ड्यूटी लगी है. मनमाने तरीके से निकलने वाले लोगों को जागरूक करना व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही वह हर एक रोके गए व्यक्ति को उसके स्मार्ट फोन में 'आरोग्य सेतु एप' डाउनलोड करवाते हैं.