उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में बोरों की कमी से गेहूं खरीद हो सकती है प्रभावित - हरदोई की खबरें

सरकारी गेहूं की खरीद में बोरों की कमी बड़ी समस्या बनती जा रही है. दरअसल लॉक डाउन के चलते कोलकाता और गुजरात से बारदाने यानि बोरे की आपूर्ति प्रभावित है जिसके चलते मांग के बावजूद बोरे नहीं पहुंच पा रहे हैं. लिहाजा सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर बहुत कम बारदाना बचा है.

हरदोई में बोरों की कमी से गेहूं खरीद हो सकती है प्रभावित
हरदोई में बोरों की कमी से गेहूं खरीद हो सकती है प्रभावित

By

Published : Apr 30, 2020, 6:37 PM IST

Updated : May 28, 2020, 4:29 PM IST

हरदोईः सरकारी गेहूं की खरीद में बोरों की कमी बड़ी समस्या बनती जा रही है. दरअसल लॉक डाउन के चलते कोलकाता और गुजरात से बारदाने यानि बोरे की आपूर्ति प्रभावित है जिसके चलते मांग के बावजूद बोरे नहीं पहुंच पा रहे हैं. लिहाजा सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर बहुत कम बारदाना बचा है.

सरकारी गेहूं की खरीद में बोरों की कमी बड़ी समस्या
लॉक डाउन के चलते कोलकाता और गुजरात से बोरे की आपूर्ति प्रभावित
सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर बहुत कम बोरे बचे हैं

कोलकाता और गुजरात से बोरों की आपूर्ति नहीं

इससे निपटने के लिए पूर्ति विभाग को राशन वितरण में प्रयोग किए जाने वाले बोरे उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोलकाता और गुजरात से बोरों की आपूर्ति लॉक डाउन के चलते नहीं हुई तो इसका प्रभाव सीधा गेहूं खरीद पर पड़ सकता है और खरीद प्रभावित हो सकती है. हालांकि प्रशासन का दावा है की बोरों का इंतजाम कराया जाएगा और गेहूं खरीद बाधित नहीं होने दी जाएगी.

98 क्रय केंद्रों के द्वारा गेहूं की खरीद
गेहूं खरीद को बाधित नहीं होने दिया जाएगा - डीएम

98 क्रय केंद्रों के द्वारा गेहूं की खरीद

हरदोई जिले में शासन से गेहूं खरीद को लेकर एक लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य जनपद को दिया गया है और 98 क्रय केंद्रों के द्वारा गेहूं की खरीद जनपद में कराई जा रही है. जनपद में वर्तमान समय में दो लाख कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है जबकि लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगामी 15 जून तक गेहूं खरीद की जानी है लेकिन वर्तमान समय में विभाग के पास 84 हजार बोरे ही शेष बचे हैं. पूर्ति विभाग डेढ़ लाख बोरे उपलब्ध कराएगा लेकिन इसके बावजूद भी गेहूं की पूरी खरीद के लिए पूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए बोरे नाकाफी साबित होंगे. इसके लिए शेष बचे गेहूं खरीद के लिए 23 लाख से ज्यादा बोरों की अभी भी आवश्यकता है.

बोरों की कमी से गेहूं खरीद हो सकती है प्रभावित

गेहूं खरीद को बाधित नहीं होने दिया जाएगा - डीएम

इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 98 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है. बोरों की आपूर्ति को लेकर समस्या आ रही है इसके लिए पूर्ति विभाग से राशन वितरण में प्रयोग किए जाने वाले बोरों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. विभाग द्वारा बोरे उपलब्ध कराए जाएंगे और गेहूं खरीद कराई जाएगी और गेहूं खरीद को बाधित नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated : May 28, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details