हरदोईः2017 से लखनऊ जिला कारागार में बंद छोटा राजन गिरोह के कुख्यात शूटर खान मुबारक को हरदोई कारागार में स्थानांतरित किया गया. एसटीएफ को इस लखनऊ कारागार में किसी आपराधिक वारदात की प्लानिंग करने का इनपुट मिला था. इसके बाद एसटीएफ ने यह कार्यवाही की है.
खान मुबारक को लखनऊ जेल से हरदोई जेल में किया गया स्थानांतरित. शूटर खान मुबारक पर 22 से अधिक हत्या के मामले दर्ज हैं. आरोपी को एसटीएफ ने 2017 में लखनऊ से एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. तब से यह लखनऊ कारागार में ही बंद था. इधर एसटीएफ को इसके लखनऊ जिला कारागार में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को प्लान करने का इनपुट मिला था.
इसके बाद शासन ने इसको लखनऊ कारागार से सीतापुर कारागार भेजने का निर्णय लिया था, लेकिन सीतापुर कारागार में आजम खां के परिवार के बंद होने के कारण इसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हरदोई कारागार स्थानांतरित किया गया.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: बाल सुधार गृह से फरार हुआ 17 वर्षीय किशोर, तलाश में जुटी पुलिस
इस बारे में जेल अधीक्षक विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह खान मुबारक नाम का कैदी जो लखनऊ जिला कारागार में निरुद्ध था. उसे सुरक्षा कारणों की वजह से हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि एक सुरक्षा मानक बनाकर इसे यहां पर रखा जाएगा और इसकी निगरानी की जाएगी.