हरदोई:आज भी समाज में इंसान के रूप में कई ऐसे भेड़िये खुलेआम और बेखौफ घूम रहे हैं, जोकि जीते जी महिलाओं के जीवन को नरक बनाने का काम कर रहे हैं. जी हां ये बदमाश चंद पैसों में बिकने वाली एसिड की बोतल (acid bottle) के जरिए महिलाओं से बदला लेते हैं और उनके सपनों को तोड़ देते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ कहानियों से रूबरू कराएंगे, जिनकी दर्द भरी दास्तान सुनकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी.
दरअसल, हरदोई जिले में आई छांव फाउंडेशन (I Chhan Foundation) की एसिड अटैक सर्वाइवर्स आज देश भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं. (Acid Attack Survivors in Hardoi) इन महिलाओं ने ये स्पष्ट कर दिया है कि बाह्य सुंदरता ही सब कुछ नहीं बल्कि जीवन मे आंतरिक सुंदरता का महत्व कहीं अधिक होता है. हालांकि, एक स्त्री के लिए उसका चेहरा बहुत अहम और मायने रखता है. परंतु सब कुछ वहीं नहीं होता.
ईटीवी से खास बातचीत में एसिड अटैक सर्वाइवर फरा खान ने बताया कि उनके साथ ये घटना 2011 में हुई थी. इसे अंंजाम किसी और ने नहीं बल्कि उनके पति ने दिया है, क्योंकि उन्होंने पति के गैर संबंधों का विरोध करने के साथ ही तलाक ले लिया. लेकिन, बात यही खत्म नहीं हुई. फरा के तलाक लेने के बाद उनके पति में सुधार नहीं हुआ. बल्कि बदले की भावना कुछ ऐसी पैदा हुई कि धोखेबाज पति से वो एक दरिंदा बन गया और अपनी पत्नी के ऊपर उसने एसिड फेंक कर उसकी सुंदरता को खत्म कर दिया. फरा ने बताया कि जब उसके साथ ये हादसा हुआ तब उसके पति ने कहा कि अब तू अपने जीवन मे कुछ भी करने और किसी को शक्ल दिखाने के लायक नहीं बची है. फरा ने कहा कि उसके बाद उन्होंने उस एक अटैक के अलावा सैकड़ों सामाजिक अटैक्स का भी सामना किया. लेकिन वह रूकी नहीं और फिर अपने पैरों पर खड़ी होकर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनी.