हरदोई: शिवसेना ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दैरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की गई. शिव सैनिकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है.
शिवसेना ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन. प्रदर्शनकारियों ने रखीं तीन मांगें
प्रदर्शनकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर प्रशासन के सामने अपनी तीन मांगें रखीं. प्रदर्शनकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शिवसेना संस्थापक को भारत रत्न देने की मांग की है. इसी के साथ ही सरकारी योजनाओं में उनके नाम पर योजनाएं संचालित करने तथा नेताजी की जीवनी पर आधारित पुस्तकों पर लगाई गई रोक हटाने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें:हरदोई: दहेज की मांग पूरी न होने पर फोन पर दिया तीन तलाक