उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत के संघीय ढांचे से खिलवाड़ कर रही हैं ममता बनर्जी : शिवराज सिंह

सपा बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले साइकिल के साथ हाथ का सहारा था, साइकिल तब भी पंचर हो गई थी. अब तो साइकिल पर हाथी बैठ गया है, सोचिए अब क्या होगा.

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

By

Published : Feb 4, 2019, 11:52 PM IST

हरदोई: हरदोई जिले में आयोजित सेक्टर संयोजन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. आयोजन में हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हिस्सा लिया.

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान पांच लोकसभाओं के सेक्टर संयोजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरदोई पहुंचे. इस बैठक में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बोलते हुए शिवराज सिंह विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए. कलकत्ता में सीबीआई और कलकत्ता पुलिस के बीच हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काम कर रही सीबाआई की टीम बंगाल जाती है, तो उसे गिरफ्तार करके थाने ले जाया जाता है. ममता बैनर्जी भारत के संघीय ढांचे के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही हैं और तो और उनके साथ पूरा विपक्ष उठ खड़ा होता है. इस गलत काम में सबके एकजुट होकर सामने आने के पीछे का उद्देश्य सिर्फ मोदी हटाओ है. उन्होंने आगे कहा कि देश का चौकीदार ऐसा है, जो किसी चोर को नहीं छोड़ेगा.

हड़दोई पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

आगामी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव किसी को सांसद चुनने या किसी को प्रधानमंत्री चुनने के लिए नहीं है. यह देश को बचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं, धर्मयुद्ध है. साथ ही सपा बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले साइकिल के साथ हाथ का सहारा था, साइकिल तब भी पंचर हो गई थी. अब तो साइकिल पर हाथी बैठ गया है, सोचिए अब क्या होगा.

मध्यप्रदेश में किसानों के कर्जमाफी को लेकर किए गए सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा कि एक भी रुपया माफ नहीं हुआ है. सारा काम महज कागजी है और कांग्रेस सरकार लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों को प्रचंड जीत का मंत्र भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details