उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: लौट आई खोई हुई विधा, शाम-ए-गजल से दिवाने हुए लोग - शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला सांस्कृतिक समिति के द्वारा शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत गजल गायकों ने गजल गाकर शमा बांध दिया. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने गजलों का जमकर लुफ्त उठाया.

शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Oct 13, 2019, 12:06 PM IST

हरदोई: जनपद में सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने गजल का आनंद उठाया. गजल प्रेमियों की कम होती संख्या के चलते गजल के अस्तित्व पर छाए संकट को दूर करने और लोगों को गजल से परिचित कराने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन.

शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन

  • रसखान प्रेक्षागृह में जिला सांस्कृतिक समिति के द्वारा शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की तो वहीं गजल गायकों ने गजल गाकर शमा बांध दिया.
  • सभी ने गजल गायकों की गजल सुनकर जमकर लुफ्त उठाया.
  • एक दौर में गजल काफी पसंद की जाती थी और गजल हर व्यक्ति की पसंदीदा भी होती थी.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे DM, बच्चों से नेक इंसान बनने की अपील की

  • बदलते दौर में लोग गजल की विधा को भूलते जा रहे हैं.
  • इससे गजल के अस्तित्व पर संकट आ गया है.
  • गजल की इस विधा को जीवित रखने के लिए शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन कराया.
  • इससे न सिर्फ गजल प्रेमियों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि नए युवा भी गजल के बारे में जान और समझ सकेंगे.

जिला सांस्कृतिक समिति के इस आयोजन से गजल गायकी की प्रतिभा को बढ़ावा भी मिलेगा. साथ ही यह विधा भी जीवंत रहेगी और गजल प्रेमियों की संख्या में इजाफा भी होगा.
-डॉ. नसीम, सदस्य जिला सांस्कृतिक समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details