हरदोई: जिले के शहीद उद्यान में बने तालाब की साफ सफाई का काम शुरू हो गया है. जिलाधिकारी ने यहां का निरीक्षण कर आगामी 1 जुलाई से नौका विहार की सुविधा शुरू किए जाने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया है. इसी के साथ उन्होंने यहां बने पार्क में ओपन जिम की सुविधा देने का भी दावा पेश किया है. इससे यहां आने वाले लोगों को नौका विहार का आनंद तो प्राप्त होगा ही साथ ही ओपन जिम खुलने से लोगों में उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का प्रसार भी हो सकेगा. इन सुविधाओं के लैस हो जाने के बाद यहां की रौनक और भी बढ़ जाएगी.
पर्यटन स्थलों को दिया जाएगा नया रूप
हरदोई के जिलाधिकारी द्वारा तमाम पर्यटन स्थलों को बनवाने और उनका दुरुस्तीकरण किए जाने का दावा किया जा रहा है. इसके बाद अब जिले में मौजूदा पार्कों को चिन्हित करना शुरू किया गया है. विगत कई वर्षों से शहर के बीचो-बीच मौजूद कंपनी गार्डन में भी अब विकास की धारा बहती नजर आएगी. इस पार्क को अब शहीद उद्यान के नाम से जाना जाएगा. यह पार्क लंबे समय से बदहाल पड़ा हुआ था. हालांकि समय-समय पर नगर पालिका द्वारा यहां विकास कराया जाता था. अब जिलाधिकारी ने इस पार्क की तस्वीर बदलने की ठान ली है. उन्होंने यहां बने तालाब को भरवा कर उसमें नौका विहार की सुविधा दिए जाने के निर्देश नगर पालिका हरदोई को दिए हैं.
लोगों के लिए ओपन जिम की सुविधा