हरदोई:संडीला कोतवाली क्षेत्र के मलहेरा गांव के सात वर्षीय बालक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. बालक का शव गांव से करीब तीन किमी दूर शेखवापुर के पास बेतवा नाले से बरामद कर लिया गया. घटना से पूरे गांव में सनसनी है. इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज करके कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सात साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या - बालक का अपहरण
संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक सात वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. परिवार वालों का कहना है कि सात वर्षीय अनूप 2-3 दिनों से गांव में कुछ लोगों के पास मोबाइल देखने के लिए चला जाता था. अपहरण के दिन वह बच्चों संग घर के ही पास खेल रहा था, तभी कुछ लोग आए और उसे बाइक से उठाकर लेकर चले गए.
घटना की जानकारी देते सीओ
अपहरण और हत्या:
- संडीला कोतवाली क्षेत्र का मामला.
- शाम अनूप घर के पास बच्चों के साथ खेल रहा था.
- एक युवक बाइक से आया और उसे बैठाकर फरार हो गया.
- परिवारजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
- बालक का शव गांव से तीन किमी दूर बेतवा नाले में चरवाहों ने देखा.
- सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
- हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.